मुख्यमंत्री बनने की खबरों के बीच पायलट के आवास पर पहुंचा बुलडोजर, अधिकारियों में मचा हड़कंप: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर चल रही सियासी गहमागहमी के बीच सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट हुई तेज, पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को छोड़ना होगा सीएम का पद, वहीं सूत्रों के अनुसार आलाकमान ने अगले सीएम के रूप में सचिन पायलट को दी हरी झंडी, इसी सिलसिले में दिल्ली से जयपुर पहुंचे पायलट ने शुक्रवार और शनिवार को कई पार्टी विधायकों एवं मंत्रियों से की मुलाकात, लेकिन शनिवार को पायलट आवास पर हुई अजीबोगरीब घटना ने कर दिया सभी को चकित, एकाएक पायलट के आवास बाहर आकर हो गया खड़ा एक बुलडोजर और आवास में घुसने का करने लगा प्रयास, इसे देख वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में मच गया हड़कंप, जब बुलडोजर चालक से पूछा गया सवाल तो स्थिति हुई साफ़, दरअसल पास ही स्थित राजभवन में सफाई के लिए जा रहा था उक्त बुलडोजर, लेकिन वो पायलट के निवास को ही समझ गया राजभवन और करने लगा प्रवेश, गलती का एहसास होने के बाद यह बुलडोजर पायलट निवास से हो गया रवाना

img 20220924 wa0171
img 20220924 wa0171

Leave a Reply