जहां हुआ AAP का चुनावी कार्यक्रम, वहीं पहुंचा बुलडोजर, क्या इस गुंडागर्दी से चलेगा देश?- केजरीवाल

बीजेपी द्वारा 13 वेन्यू केंसल कराने के बाद जिस नवनीत काका ने अरविंद केजरीवाल के शिक्षा संवाद के लिए दी थी जगह, उनके हॉल पर बिना नोटिस भेज दिया गया बुलडोज़र, ये है लोकतंत्र की हत्या, बीजेपी इतनी गैरकानूनी इमारतें हैं, उन्हें नहीं तोड़ रही, लेकिन सच्चे और नेक इंसान को कर रही है परेशान- आप

वड़ोदरा में निगम की कार्यवाई पर भड़की आप
वड़ोदरा में निगम की कार्यवाई पर भड़की आप

Politalks.News/Gujarat. साल के अंत में होने वाले गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी तारीखों का एलान हो सकता है. ऐसे में देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियां गुजरात में अपनी मजबूती के लिए जमकर मेहनत कर रही है. प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ साथ अपने 20 साल के कार्यकाल के जरिये जनता का वोट मांगने की तैयारी में जुटी है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी के साथ साथ दिल्ली और पंजाब में सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी भी चुनावी तैयारियों में लग गई है. लेकिन आम आदमी पार्टी को लगता है कि जिस तरह उनकी पार्टी गुजरात में आगे बढ़ रही है वो बीजेपी को नापसंद है. यही कारण है कि शनिवार को जिस जगह आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रैली की थी वहां अतिक्रमण हटाने के लिए महानगर पालिका की टीम पहुंच गई. इस कार्यवाही को लेकर पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘क्या देश इस गुंडागर्दी से चलेगा?’

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी घमासान अपने चरम पर है. दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी गुजरात की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के खिलाफ हर मुद्दे को लेकर मोर्चा खोल के बैठी है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है और यही कारण है कि बीजेपी उनकी सहायता करने वालों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में वडोदरा में जहां दिल्ली के मख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टाउनहॉल कार्यक्रम किया था, उसे गिराने के लिए निगम का बुलडोजर पहुंच गया है. इसके बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गई है. पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: कोई भी बन जाएगा मुख्यमंत्री, सिर्फ तीन चार लोगों को है खबर, जो भी बनेगा, तो क्या बिगाड़ देगा?- चांदना

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘वडोदरा में गुजरात के बच्चों की शिक्षा पर बात करने के लिए जिन नवनीत काका जी ने अपना पार्टी हॉल हमें दिया था. आज बीजेपी की सरकार उनकी प्रॉपर्टी तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गई. क्या देश इस गुंडागर्दी से चलेगा? इस बार गुजरात की जनता इस गुंडागर्दी का जवाब अपने वोट से देगी.’ वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘वीएमसी की टीम वडोदरा के प्रीति पार्टी प्लॉट पहुंची और कहा कि प्रीति पार्टी प्लॉट में रसोई अवैध निर्माण है, उसे तोड़ने आये हैं. यहाँ पर ये कार्यवाही सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि प्रीति पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम के लिए जगह देने पर ये कार्रवाई हो रही है. गुजरात में AAP का बढ़ता ग्राफ देख किस तरह बीजेपी बोखला गई है.’

आम आदमी पार्टी ने नेता ईसुदान गढ़वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘बीजेपी द्वारा 13 वेन्यू केंसल कराने के बाद जिस नवनीत काका ने अरविंद केजरीवाल के शिक्षा संवाद के लिए जगह दी थी, उनके हॉल पर बिना नोटिस बुलडोज़र भेज दिया गया. ये लोकतंत्र की हत्या है. बीजेपी इतनी गैरकानूनी इमारतें हैं, उन्हें नहीं तोड़ रही, लेकिन सच्चे और नेक इंसान को परेशान कर रही है.’ बता दें कि वडोदरा में अरविंद केजरीवाल के इस कार्यक्रम के लिए आम आदमी पार्टी को वेन्यू मिलने में बहुत समस्या आई थी. पार्टी की तरफ से आरोप भी लगाया गया था कि बीजेपी सरकार के दबाव के चलते आम आदमी पार्टी को अपने कार्यक्रम करने के लिए वेन्यू नहीं दिए जा रहे. गुजरात दौरे से पहले सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उन्हें कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है.

यह भी पढ़े: वेश्यावृत्ति से इनकार करने पर पूर्व मंत्री के बेटे ने की युवती की हत्या, कांग्रेस बोली- खुल गई BJP की पोल

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस तरह विरोधी पक्षों को कार्यक्रम करने से रोकना ठीक नहीं है. आप अपने कार्यक्रम कीजिए, बाकी सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम करने दीजिए, हार जीत तो लगी रहती है. इस तरह लोगों को धमकाना सही नहीं है. बता दें कि, गुजरातमें इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं.

Leave a Reply