किसान आन्दोलन को लेकर बड़ा अपडेट: किसानों और सरकार के बीच 5वें और निर्णायक दौर की वार्ता आज, किसानों और सरकार के बीच आज बन सकती है सहमति, किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के संयुक्त सचिव का बयान- आज की बैठक में समाधान निकलने की है संभावना, लेकिन जैसे सरकार ने कमियों के साथ बिलों को पारित किया उससे उनकी नीतियों पर आज भी है हमें शक, वो शायद बीच का कोई फाॅर्मूला निकालें, लेकिन फाॅर्मूले से नहीं बनेगी बात, सरकार को इन कानूनों को करना ही होगा रद्द
RELATED ARTICLES