किसान यूनियन की चेतावनी- आज की बैठक में कुछ नहीं हुआ तो करेंगे संसद का घेराव: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी धरना जारी, आज किसानों और सरकार के बीच 5वें और निर्णायक दौर की होनी है बातचीत, किसानों ने कहा कि अगर सरकार के साथ बातचीत में आज नहीं निकला कोई नतीजा, तो फिर हम संसद का करेंगे घेराव, इस बीच किसान संगठनों ने की आज प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की भी की है घोषणा

701060 Ghazipurborderkisanandoln
701060 Ghazipurborderkisanandoln
Google search engine