सदन में तख्ती दिखाने पर कांग्रेस के 4 लोकसभा सांसदों को चेयरपर्सन ने किया मानसून सत्र से निलंबित: लोकसभा के मानसून सत्र से जुड़ी बड़ी खबर, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर सदन में नारेबाजी और तख्तियां लाने पर कांग्रेस के 4 सांसदों पर गिरी गाज, सोमवार को सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मना करने के बावजूद भी ना मानने पर लोकसभा के नियम 374 के तहत कांग्रेस के 4 सांसदों को चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने किया निलंबित, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन को पूरे सत्र के लिए किया गया है निलंबित, इसके बाद सदन की कार्रवाई कल सुबह 11 बजे तक के लिए कर दी गई स्थगित, इससे पहले महंगाई, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दों पर केंद्र से चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को सदन में नारेबाजी की और तख्तियां दिखाईं, इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें फटकार लगाई और सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा- ‘ये लोकतंत्र का मंदिर है, सदन की गरिमा बनाए रखना सदस्यों की है जिम्मेदारी, सरकार चर्चा करने के लिए है तैयार’

कांग्रेस के 4 लोकसभा सांसद मानसून सत्र से निलंबित
कांग्रेस के 4 लोकसभा सांसद मानसून सत्र से निलंबित

Leave a Reply