2013 पंचायती राज विभाग में निकली एलडीसी भर्ती मामला: सात साल पहले 19515 पदों के लिए निकली थी भर्ती, जिसमें से 10029 पदों पर होनी थी नियुक्ति, सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने उठाई अभ्यर्थियों की आवाज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग, कहा- ‘प्रदेश की राजस्थान सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़ कर रही है, 2013 में निकली पंचायतीराज विभाग में एलडीसी भर्ती की नियुक्ति आज तक नहीं हो पाई है पुरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी इस भर्ती को जल्द से जल्द पुरा करवायें, ताकि 10029 युवाओं को मिल सके रोजगार,’ बता दें, अन्य विभागों में हो रही नियुक्तियां और 2013 से अटकी इन नियुक्तियों के कारण अब युवाओं में बढ़ रहा आक्रोश

Img 20200325 Wa0358(1)
Img 20200325 Wa0358(1)
Google search engine