नरेगा श्रमिकों को मांग के अनुसार काम उपलब्ध कराया जाए, मजदूरी के भुगतान में नहीं होनी चाहिए देरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए निर्देश, 90 दिन काम पूरा करने वाले श्रमिकों को निर्माण श्रमिक कार्ड किए जाएं जारी, नरेगा के तहत कुल 37 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य

Fb Img 1600716984877
Fb Img 1600716984877

Politalks.News/Rajasthan. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 90 दिन काम पूरा करने वाले श्रमिकों को निर्माण श्रमिक कार्ड जारी किए जाएं. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण विभाग है और इसकी सभी योजनाओं की क्रियान्विति को प्राथमिकता दी जाए. नरेगा श्रमिक, भवन एवं अन्य संनिर्माण (BOCW) श्रमिकों की तरह सुविधाओं के पात्र हैं और इससे उनको दुर्घटना बीमा, इलाज सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की उपलब्धता सुलभ हो सकेगी.

सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर वीसी के माध्यम से आयोजित हुई ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्थान में अधिकाधिक नरेगा श्रमिकों को उनकी मांग के अनुसार काम उपलब्ध कराया जाए तथा किसी भी नरेगा श्रमिक को काम देने तथा मजदूरी का भुगतान करने में देरी नहीं होनी चाहिए.
महात्मा गांधी नरेगा के तहत श्रमिक द्वारा काम मांगने पर उसे पंचायत स्तर पर निर्धारित प्रपत्र-6 में रसीद दिया जाना सुनिश्चित करें, ताकि आवश्यकतानुसार काम पर लगाया जा सके. पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक, ग्राम विकास अधिकारी अथवा सरपंच द्वारा रसीद नहीं देने की स्थिति में खण्ड विकास अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अथवा जिला कलेक्टर के स्तर पर रसीद दिया जाना सुनिश्चित किया जाए. सीएम गहलोत ने कहा कि इस काम में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा सिविल सोसायटी के सदस्यों की मदद भी ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें: अब तय समय पर ही होंगी राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवाओं में होने वाली भर्तियां

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे निर्देश दिए कि ग्रामीण महिलाओं के लिए राजीविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा तैयार विभिन्न हथकरघा उत्पादों आदि की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था करें. इस काम में आ रही व्यवाहारिक परेशानियों को दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने तथा सफल स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से दूसरे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाए.

नरेगा के तहत कुल 37 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य

समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में वर्ष 2020-21 महात्मा गांधी नरेगा के तहत कुल 37 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य है, जो देश में सर्वाधिक है. अभी तक 27.12 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के राजस्थान लौटने के बाद प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 54 लाख मजदूर नरेगा में काम कर रहे थे. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत उपलब्ध विधायक कोष के लिए ऐसे दिशा निर्देश जारी किये जावें कि विधायकों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के लिए शीघ्र स्वीकृतियां जारी की जा सके.

यह भी पढ़ें: किसान बिल का विरोध कर रही कांग्रेस, क्या इसका जिक्र उनके घोषणा पत्र में नहीं था: पूनियां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि पंचायत सहायकों के माह अप्रैल-2020 से नवम्बर-2020 के 8 माह के मानदेय भुगतान के लिए राशि राज्य वित्त आयोग से पंचायतों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है. बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न केन्द्र परिवर्तित योजनाओं, राज्य सरकार की प्रगतिरत योजनाओं आदि पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति से भी अवगत कराया.

Google search engine