अर्ध सैनिक बलों में अग्निवीरों के लिए रिजर्व होंगे 10% पद, 3 साल की मिलेगी छूट भी- शाह का बड़ा एलान: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में जबरदस्त विरोध, इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा एलान, कहा- अर्ध सैनिक बलों में अग्निवीरों के लिए रिजर्व होंगे 10 फीसदी पद, होम मिनिस्ट्री ऑफिस की ओर से बताया गया है कि, अग्निवीरों के लिए अर्ध सैनिक बलों और असम राइफल्स की भर्ती में दिया जाएगा 10 फीसदी आरक्षण, यही नहीं मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अग्निवीरों को अर्ध सैनिक बलों में भर्ती के लिए 3 साल की दी जाएगी छूट भी, दो साल से नहीं निकली भर्ती को देखते हुए पहले बैच के लिए यह छूट होगी 5 साल की, अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज है चौथा दिन, लगातार उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी है भारी विरोध, सबसे ज्यादा बिहार में हो रही है हिंसक घटनाएं, बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से इस बंद का किया गया है आह्वान, जिसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी के दल ‘हम’ ने भी किया है सपोर्ट

img 20220618 093217
img 20220618 093217
Google search engine