हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडाणी के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक मचा सियासी बवाल, इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उठाए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल और की कार्रवाई की मांग, मोदी सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- अडानी ग्रुप की जांच में सबसे पहले होनी चाहिए अशोक गहलोत की जांच, विपक्ष अडानी ग्रुप का मुद्दा उठाकर देश के सभी संस्थानों को रोक रहा है काम करने से, जबकि अशोक गहलोत ने 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए अडानी ग्रुप से मिलाया है हाथ, वहीं यूपीए सरकार ने अडानी ग्रुप को दिया था 72,000 करोड़ रुपए का कर्ज, अडानी ग्रुप के मामले में एलआईसी और एसबीआई ने पहले ही जारी कर दिया है अपना बयान, बीते साल ही गहलोत सरकार ने इंवेस्ट राजस्थान समिट में अडानी ग्रुप के साथ जयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा के साथ ही राजस्थान में 60,000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए किए थे हस्ताक्षर, इससे राजस्थान में कुल 40,000 लोगों को रोजगार मिलने की बताई जा रही थी संभावना, इसी बीच आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने अडानी ग्रुप को लेकर बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा, इस बीच अब स्मृति ईरानी ने बोला सीएम गहलोत पर हमला