राजस्थान कांग्रेस के साथ अन्य राज्यों में भी पार्टी की अंदरूनी खींचतान बढ़ा रही आलाकमान की चिंता, ताजा मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने महाराष्ट्र विधानसभा के CLP पद से दिया इस्तीफा, नासिक में कांग्रेस समर्थित एमएलसी प्रत्याशी की हार के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस का अंतर्कलह आया बाहर, बालासाहेब थोराट महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से चल रहे हैं नाराज, सोमवार को बालासाहेब थोराट ने नाना पटोले के साथ काम करने में असमर्थता जताते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को लिखा था पत्र, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने पत्र में बालासाहेब थोराट ने कहा- अगर पटोले को उनके खिलाफ इतना गुस्सा है तो उनके साथ काम करना होगा मुश्किल, हाल ही में थोराट के बहनोई और नासिक के तत्कालीन एमएलसी सुधीर तांबे ने कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार होने के बावजूद इनकार कर दिया था चुनाव लड़ने से, यही नहीं अपने बेटे सत्यजीत तांबे कोलड़वाया निर्दलीय चुनाव, दो फरवरी को परिणाम घोषित हुआ और सत्यजीत तांबे जीत गए चुनाव, इस प्रकरण के कारण कांग्रेस को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना, वहीं कंधे की चोट से उबर रहे थोराट की चुप्पी को माना गया ताम्बे पिता-पुत्र की जोड़ी के मौन समर्थन के रूप में, ऐसे में खड़गे को लिखे पत्र में थोराट ने यह भी कहा कि प्रदेश के पार्टी नेतृत्व ने किया है उनका अपमान, ताम्बे के मुद्दे पर उनके परिवार के खिलाफ दिए गए हैं बयान, ऐसे में हमारा साथ काम करना नहीं होगा संभव