कांग्रेस के पूर्व मंत्री हुए गिरफ्तार, जब से बनी आप की सरकार, तब से लटक रही थी कार्रवाई की तलवार

img 20230207 003342
img 20230207 003342

पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई साधु सिंह सोत की गिरफ्तारी, हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब साधु सिंह के ऊपर कसा है कानून का शिकंजा, इससे पूर्व उन्हें पिछले साल जून महीने में भी किया गया था गिरफ्तार, उस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप लगे थे धर्मसोत पर, ऐसे में तभी से विजिलेंस टीम लगातार शिकंजा कसती रही है साधु सिंह धर्मसोत के ऊपर, साल 2022 में वनमंत्री रहते हुए घूस लेने का आरोप लगा था धर्मसोत पर, वनमंत्री रहते साधु सिंह धर्मसोत के कार्यकाल में काटे गए थे कुल 25000 पेड़, और प्रति पेड़ 500 रुपए की रिश्वत दी गई थी साधु सिंह धर्मसोत को, मामले में गिरफ्तार ठेकेदार और डीएफओ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मिली थी साधु सिंह की संलिप्तता की जानकारी, वहीं भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी चुनावों के पहले से लगातार आक्रामक रही है साधु सिंह धर्मसोत पर, उस दौरान शिरोमणि अकाली दल और आप ने जमकर आंदोलन चलाया था धर्मसोत के खिलाफ, फिर जब पंजाब में बनी आम आदमी की सरकार, तभी से धर्मसोत पर लटक रही थी कानूनी कार्रवाई की तलवार

Google search engine