महामहिम…किसानों के साथ फिर हुआ धोखा- संयुक्त किसान मोर्चा ने मना रहा है विश्वासघात दिवस: संयुक्त किसान मोर्चा आज मना रहा है विश्वासघात दिवस, 31 जनवरी को केंद्र सरकार पर किसानों को लेकर हुए समझौते का मान न रखने का आरोप लगा कर आज देश भर में मनाया जा रहा है विश्वासघात दिवस, जिला व तहसील स्तर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर डीसी को राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन, इस ज्ञापन में SKM ने केंद्र की मोदी सरकार पर यह कह कर हमला बोला है कि, ‘महामहिम…किसानों के साथ फिर हुआ है धोखा… संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देश के किसानों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी कानून को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी हासिल करने और अन्य किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक हुआ था अभूतपूर्व आंदोलन, इस आंदोलन के चलते आपके हस्ताक्षर से तीन किसान विरोधी कानूनों को किया गया रद्द, महामहिम, आपको यह बताते हुए हमें बेहद दुख और रोष हो रहा है कि एक बार फिर देश के किसानों के साथ हुआ है धोखा, भारत सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर हमने मोर्चे उठाने का लिया था फैसला, सरकार ने उनमें से कोई वादा नहीं किया है पूरा, इसलिए पूरे देश के किसानों ने आज 31 जनवरी 2022 को विश्वासघात दिवस मनाने का लिया फैसला’

महामहिम...किसानों के साथ फिर हुआ धोखा- संयुक्त किसान मोर्चा
महामहिम...किसानों के साथ फिर हुआ धोखा- संयुक्त किसान मोर्चा
Google search engine