जयंत चौधरी अभी हैं बच्चे- BJP का न्यौता ठुकराने पर पिता का इतिहास याद दिलाते हुए प्रधान का तंज: उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिले न्योते को ठुकराने वाले जयंत चौधरी पर अब भाजपा ने किया जोरदार पलटवार, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख की ओर से यह कहे जाने पर कि ‘चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं’ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- ‘जयंत चौधरी हैं बच्चे, जयंत के बारे में जितना कम कहा जाए उतना अच्छा, वह मैदान में आए हैं नए, उनके पिता ने कितनी बार बदली पार्टी, जब वह पहली बार चुनाव लड़े तो किसके साथ था गठबंधन, मुझ नहीं पता था कि उनका इतिहास ज्ञान इतना है कमजोर, बच्चों को कर देना चाहिए माफ’, हाल ही में दिल्ली में जाट नेताओं से मुलाकात के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था- ‘जयंत चौधरी ने गलत घर का कर लिया है चुनाव, चुनाव बाद भी बीजेपी का दरवाजा उनके लिए है खुला हुआ, जयंत चौधरी ने बीजेपी के इस न्यौते को ठुकराते हुए कहा था- वह नहीं हैं चवन्नी, जो पलट जाएं’