युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को ‘देवभूमि’ की कमान, देखते रह गए उत्तराखंड के कई दिग्गज: उत्तराखंड में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, बीजेपी ने युवा चेहरे पुष्कर धामी पर खेला दांव, पुष्कर सिंह धामी होंगे सूबे के नए मुख्यमंत्री, धामी दो बार खाटिमा सीट से हैं विधायक, विधायकों की बैठक में तीरथ सिंह रावत ने रखा था धामी का नाम, इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल और त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम चल रहा था आगे, रावत के समर्थकों ने भी बांट दी थी मिठाई, सियासी संकट के बीच बीजेपी ने धामी को मिली उत्तराखंड की कमान, धामी पर अब अगले चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी, बेरोजगार युवाओं के लिए पहले धामी ने किया था आंदोलन, ABVP के कार्यकर्ता रह चुके हैं धामी, बीजेपी ने पांच साल में प्रदेश को दिया तीसरा मुख्यमंत्री

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

Leave a Reply