राफेल सौदे पर कांग्रेस के हमले पर भाजपा का पलटवार, पात्रा बोले-‘झूठ और भ्रम का पर्यायवाची बन चुकी है कांग्रेस’: राफेल सौदे को लेकर जांच के लिए फ्रांस में एक जज की नियुक्ति, फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा- ‘इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की होगी जांच, राफेल सौदे पर फ्रांस सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस हुई हमलावर, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान- ‘कांग्रेस झूठ और मिथकों का पर्याय है आज, उसने फिर से राफेल सौदे के बारे में बोला है झूठ, अगर फ्रांस का एनजीओ (शेरपा) किसी आरोप के खिलाफ करता है शिकायत और उसका वित्तीय अभियोजन निकाय देता है जांच का आदेश, तो इसे नहीं देखा जाना चाहिए भ्रष्टाचार के रूप में, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने जो भ्रम फैलाने की थी कोशिश, वो भी उनके नहीं आई थी काम और जनता की अदालत में भी मोदी जी की हुई थी बहुत बड़ी जीत और हमारी सरकार बनी’ फ्रांस सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस की ओर से जारी किया है बयान- ‘कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आज साबित हुए सही, हम राफेल खरीद की जेपीसी जांच की करते हैं मांग’

राफेल सौदे पर कांग्रेस के हमले पर भाजपा का पलटवार
राफेल सौदे पर कांग्रेस के हमले पर भाजपा का पलटवार

Leave a Reply