तूम मोदी और शाह के पालतू कुत्ते, मैं तेरी हत्या कर दूंगा- BJP नेता सुशील मोदी को मिली हत्‍या की धमकी: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को मिला धमकी भरा पत्र, पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से मिले इस धमकी भरे पत्र में सुशील मोदी की हत्या करने की दी गई है धमकी, अंग्रेजी में लिखा गया यह धमकी भरा पत्र मिला है चंपा सोम (सोमा) नामक व्यक्ति द्वारा स्पीड पोस्ट से, धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है की- मैं आपको सूचना दे रहा हूं, मैं हूँ तृणमूल कांग्रेस का नेता, ममता बनर्जी बनेंगी भारत की अगली प्रधानमंत्री, तुम हो नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद, मैं कर दूंगा तेरी हत्या,’ धमकी वाले पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने डाला है अपना मोबाइल नंबर भी, पत्र राजेंद्र नगर स्थित सुशील मोदी के निजी आवास के पते पर हुआ है प्राप्त, सुशील मोदी ने उपरोक्त पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भेजकर उचित कार्रवाई करने की की है मांग

img 20220920 220511
img 20220920 220511

Leave a Reply