सरिस्का में नहीं रोकी गईं अवैध गतिविधियां तो ऐसे हालात कर दूंगा की आना पड़ेगा गहलोत को- किरोड़ी

अधिकारियों ने सरिस्का की जमीन पर किया हुआ है अतिक्रमण, ये सरिस्का के जंगल से लगती छोटी जमीन खरीदते हैं और फिर आसपास की जमीन पर कर लेते हैं अतिक्रमण, ऐसे अफसरों के कारण सरिस्का में बन गई हैं अवैध होटलें, मैं जनता के साथ अन्याय नहीं कर सकता बर्दाश्त, इसलिए आया हूं यहा- किरोड़ी लाल मीणा

किरोड़ी ने साधा कांग्रेस पर जमकर निशाना
किरोड़ी ने साधा कांग्रेस पर जमकर निशाना

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा सूबे की अशोक गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है. अलवर जिले के सरिस्का क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित एवं निर्माणाधीन होटलों, वन क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध फार्म हाउस, वन क्षेत्र में जमीनों का अवैध पंजीयन, अवैध खनन एवं वन्य जीव अधिनियम के खुल्लम खुल्ला उल्लंघन को प्रभावी रूप से रोके जाने तथा पांडुपोल पर भक्तों की निःशुल्क तौर पर निर्बाध रूप से दर्शनार्थ प्रवेश, सरिस्का के जंगल को बचाने और स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने सहित कई मुद्दों को लेकर दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने थानागाजी में विशाल सभा को संबोधित किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने सीधी चुनौती देते हुए कहा कि, ‘सरकारी विभाग के अधिकारी अगर काम नहीं करेंगे, तो मैं ऐसे हालात हालात पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे अशोक गहलोत को भी आना पड़ेगा. आप ये सोचो कि मैं थानागाजी क्यों आया हूं, मैं यहां चुनाव लड़ने के लिए नहीं आया हूं. मैं तो इसलिए आया हूं क्यों कि मैं जनता के दुःख दर्द को बिलकुल भी सहन नहीं कर सकता.’

राजस्थान से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज थानागाजी में विशाल सभा को संबोधित करते हुए भू माफियाओं पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘थानागाजी में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, वन विभाग की ज़मीन पर सरकारी अधिकारियों द्वारा अवैध रजिस्ट्रीयों एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था का आलम है. यहां पर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और प्रशासन तो पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है.’ सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मौजदूा फील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा सहित तीन पूर्व अधिकारियों का नाम लेकर कहा कि, ‘इन्होंने खुद ने सरिस्का की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है. ये सरिस्का के जंगल से लगती छोटी जमीन खरीदते हैं और फिर आसपास की जमीन पर अतिक्रमण कर लेते हैं.’

यह भी पढ़े: गायों की हत्यारी है गहलोत सरकार, पशुपालकों को दें 50-50 हजार का मुआवजा- पूनियां ने उठाई मांग

राज्‍यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को थानागाजी में आयोजित जनसभा में कहा कि, ‘बिजली, पुलिस, फॉरेस्ट, माइंस सभी सरकारी विभागों के अधिकारी अगर अपना काम नहीं करेंगे, तो ऐसी स्थिति पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे अशोक गहलोत को भी आना पड़ेगा.’ सभा को संबोधित करते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व रामगढ़ विधायक साफिया खान का नाम लेते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस के विधायक व मंत्री भू माफिया, शराब माफिया, बजरी माफिया व गुंडों के रक्षक बन रहे हैं. सभी विधानसभाओं में विधायक खुद मुख्यमंत्री बन चुके हैं. विधायक खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं व घोटाले कर रहे हैं. यही नहीं आए दिन इन विधायकों के घोटाले खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इन लोगों को खुली छूट दे दी है.’

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘ये लोग सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए पहाड़ों से आने वाले पानी यानी वाटर फ्लो को भी रोक देते हैं. ऐसे अफसरों के कारण सरिस्का में अवैध होटलें बन गई हैं. ये लोग आम किसान व पशुपालक को इस क्षेत्र में जरा भी कॉमर्शियल गतिविधि नहीं करने देते हैं, जबकि उनके पूर्वज वहां रहते आए हैं. दूसरी तरफ बड़े लोगों के आगे अफसर चुप्पी साध बैठ जाते हैं. खुद को मौका मिलने पर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण कर लेते हैं. मौजूदा फील्ड डायरेक्टर पर लगाए आरोपों पर बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन, उनका फोन नोट रिचेबल आता रहा. आप ये सोचो कि मैं थानागाजी क्यों आया हूं, मैं यहां चुनाव लड़ने के लिए नहीं आया हूं. मैं तो इसलिए आया हूं क्यों कि मैं जनता के दुःख दर्द को बिलकुल भी सहन नहीं कर सकता. थानागाजी की जनता का मुझ पर बड़ा अहसान है. उन्होंने 29000 वोटों से जीता कर मुझे संसद में भेजा था. इसलिए क्षेत्र के लोगों की परेशानी मेरी परेशानी है.’

यह भी पढ़े: पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए नहीं है किसी की इजाजत जरूरत- जानें क्यों बोले जयराम रमेश?

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘सरिस्का के क्षेत्र में अवैध होटलें बन गई हैं. जो अलवर की जमीन व पानी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, रोजगार बाहर के लोगों को देते हैं. यह हमारे युवाओं के साथ अन्याय है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ वहीं प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘अगर समय रहते सरकार ने अवैध गतिविधियों को नहीं रोका और अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया तो बहुत जल्दी यह आंदोलन बड़ा हो सकता है.’ इसके साथ ही प्रदेश की बहुचर्चित ERCP परियोजना को लेकर भी सांसद किरोड़ी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार कहती हैं कि केंद्र इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रहा. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि सरकार ईआरसीपी में गांवों के बांधों को नहीं जोड़ रही है. ऐसा नहीं होने से जनता का भला नहीं हो पाएगा.’ थानागाजी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सभा को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने पैदल कूच का ऐलान किया और सभा के तुरंत खत्म होने के बाद उन्होंने पैदल रैली निकाली और सरिस्का के जंगल को बचाने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. यह पहला मौका नहीं हैं जब सांसद किरोड़ी जनसमस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरे है. ERCP, रीट और CHA सहित कई मुद्दों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं.

Leave a Reply