Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़विकास पसंद नहीं, इसलिए कराना चाहते हैं देश-प्रदेश में सांप्रदायिक दंगा- सीएम...

विकास पसंद नहीं, इसलिए कराना चाहते हैं देश-प्रदेश में सांप्रदायिक दंगा- सीएम योगी: हाथरस कांड पर विपक्ष की राजनीति पर योगी का पलटवार, चुप्पी तोड़ते हुए बोले मुख्यमंत्री योगी- जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग देश में और प्रदेश में करवा रहे जातीय दंगा, भड़काना चाहते हैं सांप्रदायिक दंगा, दंगे की आड़ में रुक जाएगा देश-प्रदेश का विकास, दंगे की आड़ में उनकी रोटियां सेंकने के लिए मिलेगा उनको अवसर, इसलिए करते रहते हैं नए-नए षडयंत्र

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
आखिर बीजेपी किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है? – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- हाथरस में रात को 2 बजे कर दिया गया बच्ची का अंतिम संस्कार, यह लापरवाही है हृदयविदारक है और पूरे देश के स्मृति पटल पर छाई रहेगी हमेशा के लिए, रात को पुलिस की देखरेख में आपने कर दिया दाह-संस्कार, मां बिलखती रही सिर्फ अपनी बच्ची के अंतिम दर्शनों के लिए, जबकि कोरोना में भी दाह संस्कार में परिवार के 20 लोगों को दी गई है छूट, बिना कोरोना के भी अंतिम संस्कार में बॉडी पहले सौंपी जाती है परिवार को, हमारे सैनिक जो बॉर्डर पर शहीद होते हैं उनकी पार्थिव देह भी पहले आती है गांव तक, हेलीकॉप्टर से, प्लेन से आती है, विदेशों से भी लाये जाते हैं शव, यह सम्मान देने की बात हमारे देशवासियों के संस्कार, संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हमेशा से है रही, ये सब बीजेपी के शासन में हुआ फिर किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है बीजेपी?
Next article
कल राजस्थान में दिखेगा राजनीति का अजब नजारा: कांग्रेस कल करेगी मौन सत्याग्रह तो बीजेपी का सड़कों पर होगा उग्र हल्ला बोल, यूपी के हाथरस में गैंगरेप-हत्या और राहुल-प्रियंका गांधी के साथ किए गए बर्ताव के विरोध में कांग्रेस करेगी गांधीवादी तरीके से मौन सत्याग्रह, जयपुर में शहीद स्मारक पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा मौन सत्याग्रह, गोविंद सिंह डोटासरा, गहलोत कैबिनेट के मंत्री, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल, वहीं प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों को लेकर भाजपा उतरेगी सड़कों पर, जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोलते हुए तोड़ेगी धारा 144, जयपुर में सतीश पूनियां के निर्देशन में सुबह 11 बजे सिविल लाइन फाटक पर किया जाएगा प्रदर्शन
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img