आखिर बीजेपी किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है? – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- हाथरस में रात को 2 बजे कर दिया गया बच्ची का अंतिम संस्कार, यह लापरवाही है हृदयविदारक है और पूरे देश के स्मृति पटल पर छाई रहेगी हमेशा के लिए, रात को पुलिस की देखरेख में आपने कर दिया दाह-संस्कार, मां बिलखती रही सिर्फ अपनी बच्ची के अंतिम दर्शनों के लिए, जबकि कोरोना में भी दाह संस्कार में परिवार के 20 लोगों को दी गई है छूट, बिना कोरोना के भी अंतिम संस्कार में बॉडी पहले सौंपी जाती है परिवार को, हमारे सैनिक जो बॉर्डर पर शहीद होते हैं उनकी पार्थिव देह भी पहले आती है गांव तक, हेलीकॉप्टर से, प्लेन से आती है, विदेशों से भी लाये जाते हैं शव, यह सम्मान देने की बात हमारे देशवासियों के संस्कार, संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हमेशा से है रही, ये सब बीजेपी के शासन में हुआ फिर किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है बीजेपी?

Untitled Design 12
Untitled Design 12
Google search engine