कल राजस्थान में दिखेगा राजनीति का अजब नजारा: कांग्रेस कल करेगी मौन सत्याग्रह तो बीजेपी का सड़कों पर होगा उग्र हल्ला बोल, यूपी के हाथरस में गैंगरेप-हत्या और राहुल-प्रियंका गांधी के साथ किए गए बर्ताव के विरोध में कांग्रेस करेगी गांधीवादी तरीके से मौन सत्याग्रह, जयपुर में शहीद स्मारक पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा मौन सत्याग्रह, गोविंद सिंह डोटासरा, गहलोत कैबिनेट के मंत्री, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल, वहीं प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों को लेकर भाजपा उतरेगी सड़कों पर, जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोलते हुए तोड़ेगी धारा 144, जयपुर में सतीश पूनियां के निर्देशन में सुबह 11 बजे सिविल लाइन फाटक पर किया जाएगा प्रदर्शन

In Rajasthan Districts Where There Is No Civic Election Tomorrow Bjp Will Stage Sitin Demonstration Know Why 299945
In Rajasthan Districts Where There Is No Civic Election Tomorrow Bjp Will Stage Sitin Demonstration Know Why 299945
Google search engine