राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन की हुई आहट: गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने मलारना डूंगर में बुलाई गुर्जर महापंचायत, 17 अक्टूबर को मकसूदनपुरा-चौहानपुरा स्थित देवनारायण मंदिर प रिसर में होगी महापंचायत, जिला प्रशासन ने जारी किया निगरानी पत्र, किरोडी सिंह बैंसला ने एक बार फिर चेताया सरकार को, कहा- सरकार के द्वारा हमारे मुद्दों को सॉल्व नहीं किया गया, अब समाज में है आक्रोश, समाज चुप नहीं बैठेगा, 17 अक्तूबर को मलारना डुंगर में हम महापंचायत करने जा रहे हैं, कोरोना का टाइम है हम नहीं चाहते किसी तरह की डिस्टरबेंस हो, सरकार से अनुरोध है कि समस्या का हल ढूंढ लें, मेरी तरफ से सरकार को आश्वासन है कि हम पूरा सहयोग करेंगे पर हमें न्याय चाहिए, अन्यथा मुझे ऐसा दिख रहा है कि आंदोलन निश्चित है

Kirori Singh Bainsla 4003229 835x547 M
Kirori Singh Bainsla 4003229 835x547 M
Google search engine