योगी ने चलाये जिनके घर बुलडोजर, सपा ने दिया उनको टिकट- केंद्रीय मंत्री किशोर का अखिलेश पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुआनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग हुई तेज, लखनऊ में मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने साधा समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना, कहा- ‘समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रत्याशियों की लिस्ट की है जारी, उस लिस्ट में योगी ने जिनके घर पर चलाया बुलडोजर, सपा ने दिया है उनको टिकट, सपा के कार्यकर्ता पुलिस और लोगों को डरा रहे हैं, सपा की सूची से लोगों में है दहशत, इनके नेता और कार्यकर्त्ता धमका रहें हैं लोगों को कि सरकार बनने के बाद लेंगे बदला, आम जनता के अंदर है डर, उन्हें डर है कि अगर सपा आ गई तो, सिर्फ 8 घंटे ही मिलेगी बिजली, आवास, हर घर नल, शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी लोगों को’

केंद्रीय मंत्री किशोर का अखिलेश पर निशाना
केंद्रीय मंत्री किशोर का अखिलेश पर निशाना
Google search engine