Politalks.News/Maharashtra. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के एक कदम से महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में बवाल मच गया है. सोमैया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (photo viral) हो रही है. इस तस्वीर में वह प्रदेश के शहरी विकास विभाग के कार्यालय में सरकारी अधिकारी के कुर्सी पर बैठकर फाइल्स देख रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई महाविकास अघाड़ी गठबंधन (Mahavikas Aghadi Sarkaar) के नेताओं के कान खड़े हो गए. वहीं इस घटना का लेकर किरीट सोमैया का कहना है कि ‘आरटीआई के तहत उन्होंने कुछ जानकारी मांगी थी उसी के सिलसिले में वह कार्यालय पहुंचे थे.’ कांग्रेस इस फोटो को लेकर हमलावर हो चुकी है और सोमैया के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की है. इधर सियासी जानकारों का कहना है कि महाअघाड़ी सरकार को घेरने वाले सोमैया इस बार खुद घिरते नजर आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि क्या ठाकरे सरकार इस फोटो को सियासी हथियार बनाती है या नहीं?
मंत्रालय के शहरी विकास विभाग का बताया जा रहा फोटो
महाविकास गठबंधन सरकार में नेताओं पर लगातार आरोप लगाने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया इस समय एक फोटो को लेकर मुश्किल में हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर तब ली गई थी जब किरीट सोमैया कुछ दिन पहले मंत्रालय के शहरी विकास विभाग के कार्यालय का दौरा कर रहे थे. इस फोटो में किरीट सोमैया अफसर की कुर्सी पर बैठकर फाइलों की जांच कर रहे हैं. बात करें नियमों की तो ये आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा सकता है
यह भी पढ़ें- फडणवीस का चैलेंज- बाला साहेब पर राहुल से एक ट्वीट करा दें उद्धव, कदंब बोले- आत्मनिरीक्षण करें ठाकरे
किस अधिकार से गए थे सोमैया?- कांग्रेस
किरीट सोमैया की यह फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने किरीट सोमैया के मंत्रालय कार्यालय में सीधे प्रवेश पर आपत्ति जताई है. सावंत ने पूछा कि, ‘किरीट सोमैया यहां किस अधिकार से गए थे’. कांग्रेस नेता ने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने कहा कि, ‘यह पता लगाया जाए कि क्या किरीट सोमैया को शहरी विकास विभाग के कार्यालय जाकर फाइलों की जांच करने की अनुमति किसने दी थी?
बीजेपी नेताओं की मानसिक स्थिति हुई खराब- सावंत
कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘अगर ऐसी कोई अनुमति नहीं है, तो किरीट सोमैया ने अपराध किया है. किरीट सोमैया के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने और सरकारी कार्यालयों में घुसपैठ करने का मामला दर्ज किया जाए’. आगे बोलते हुए सचिन सावंत ने कहा कि, ‘ बीजेपी नेताओं की मानसिक स्थिति खराब हो गई है. सत्ता जाने के बाद से उनका व्यवहार बेहद उग्र हो गया है’
सोमैया की सफाई- RTI के सिलसिले में गया था दफ्तर
अपने ऊपर लग रहे आरोप के बाद किरीट सोमैया ने सफाई दी है और कहा कि, ‘उन्होंने आरटीआई के तहत कुछ जानकारी मांगी थी उसी जानकारी के सिलसिले में वह वहां गए थे. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. ऐसे में सवाल उठाए जा रहे है कि नगर विकास मंत्रालय के कौन अधिकारी किरीट सोमैया को फाइल्स मुहैया करा रहे हैं या इसमें शिवसेना के नेता और यूडी मिनिस्टर भी शामिल हैं?
यह भी पढ़ें- नेताजी के समधी हरी की खरी-खरी: सपा की दुर्गति का जिम्मेदार है रामगोपाल, 100 सीटों पर सिमटेगी सपा
सियासी चर्चा- शिकारी खुद फंस गया जाल में!
सियासी जानकारों का कहना है कि, ‘महाविकास गठबंधन सरकार में नेताओं पर लगातार आरोप लगाने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया की यह फोटो मुश्किल बढ़ा सकती है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी महागठबंधन वाली सरकार को इस फोटो ने सोमैया के खिलाफ एक बड़ा हथियार दे दिया है. कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर किरीट सोमैया की आलोचना शुरू कर दी है. आपको बता दें कि सोमैया महाअघाड़ी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर आक्रामक रहते हैं और लगातार सरकार को घेरते रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी इस फोटो के सामने आने के बाद खुद घिरते नजर आ रहे हैं’.