प्रयागराज पहुंचे योगी आदित्यनाथ, महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि बोले- दोषी को मिलेगी कड़ी सजा: प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंच दी श्रद्धांजलि, योगी का बड़ा बयान- महंत गिरि का जाना अपूर्णीय क्षति, दुखद घटना से सभी हैं दुखी, संत समाज और सरकार की ओर से देने आया हूं श्रद्धांजलि, गिरि जी के निधन से हूं दुखी, प्रयागराज महाकुंभ में दिए गए योगदान को योगी ने किया याद, 13 अखाड़ों में बनाए रखते थे समन्वय’, योगी ने कहा- ‘घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों की हो रही है जांच, पुलिस की एक बड़ी टीम एडीजी, आईजी और डीआईजी जुटी है जांच में, हर घटना का होगा पर्दाफाश, जो दोषी होगा सजा पाएगा, सभी अनावश्यक बयानबाजी से बचें, जो भी जिम्मेदार होगा कानून में दायरे में लाकर दिलवाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा’, संदिग्ध मामले में पुलिस ने आनंद गिरि को किया है गिरफ्तार, महंत नरेंद्र गिरि का शव अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में लटका मिला था पंखे पर

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
Google search engine