सोनिया ने की गहलोत से बात तो राहुल की पायलट से मुलाकात, क्या नवरात्र में बदलेंगे प्रदेश के सियासी हालात: पंजाब कांग्रेस में हुई भारी उठापटक के बाद अब कांग्रेस आलाकमान का राजस्थान पर फोकस, प्रदेश में सीएम गहलोत और पायलट की ‘सुलह’ और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तेज हुई कवायद, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की सीएम अशोक गहलोत से फोन पर लंबी बात, तो वहीं इससे पहले सचिन पायलट ने की राहुल गांधी से लम्बी मुलाकात, इन दोनों ही सियासी घटनाओं को माना जा रहा है बहुत अहम, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम गहलोत से टेलीफोन पर बातचीत कर प्रदेश के मौजूदा राजनीतक हालत पर की चर्चा, मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी हुई दोनों में बात, वहीं चार दिन पहले यानी 17 सितंबर को सचिन पायलट ने की राहुल गांधी से लंबी मुलाकात, लगभग सालभर बाद हुई दोनों की मुलाकात में प्रदेश संगठन और मंत्रिमंडल में बदलाव के साथ, पायलट की खुद की भूमिका को लेकर भी हुई बताई चर्चा, माना जा रहा है कि श्राद्ध पक्ष के खत्म होते ही शारदीय नवरात्र में देखने को मिल सकते हैं बड़े सियासी बदलाव, हालांकि इस बार पिछले साल हुए सियासी कलह की ‘क्राइसिस मैनेजर’ प्रियंका गांधी नहीं हैं फ्रेम में, प्रियंका फिलहाल बिजी हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में

राजस्थान में बदलाव लेकर आएगा 'नवरात्र',
राजस्थान में बदलाव लेकर आएगा 'नवरात्र',
Google search engine