योग गुरु बाबा रामदेव का दावा- पतंजलि में कोई नहीं है कोरोना संक्रमित, फैलाया जा रहा है झूठ: पतंजलि योगपीठ के मुख्य परिसर के अंदर कोरोना संक्रमितों की जानकारी को बाबा रामदेव ने बताया सरासर गलत, बाबा रामदेव ने बताया- पतंजलि में कोई भी व्यक्ति कोरोनोवायरस से संक्रमित नहीं है, जो नए मरीज आईपीडी में आए और नए छात्र जो आचार्यकुलम में प्रवेश के लिए आए थे, हमने उनका सीओवीआईडी प्रोटोकॉल के एसओपी के तहत करवाया था परीक्षण, जिसमें केवल 14 आगंतुक आए थे कोरोना संक्रमित, इसके बाद उन्हें अंदर जाने की नहीं दी थी अनुमति, इन लोगों को मुख्य कैंपस के बाहर ही रोक दिया गया था और वहां की गई है उनके इलाज की व्यवस्था, इसके अलावा सभी रिपोर्ट और अफवाहें हैं सरासर झूठ, मैं नियमित रूप से रोजाना सुबह 5 से 10 बजे तक योग और स्वास्थ्य के कर रहा हूं लाइव कार्यक्रम

ramdev 1592886920
ramdev 1592886920

Google search engine