मध्यप्रदेश में जारी है कोरोना का सितम, कांग्रेस विधायक भूरिया सहित पूरे प्रदेश में 74 लोगों का निधन

कोरोना वायरस ने आलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया को छीन लिया, 24 घंटों में सर्वाधिक 13590 नए मामले आए सामने 74 व्यक्तियों की मौत हुई, कलावती भूरिया के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताया

मध्यप्रदेश में जारी है कोरोना का सितम
मध्यप्रदेश में जारी है कोरोना का सितम

Politalks.News/MadhyaPradesh. मध्यप्रदेश में खतरनाक विकराल रूप ले चुका कोरोना वायरस ने आलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया को छीन लिया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 15 अप्रैल को कलावती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं निधन की सूचना मिलने के बाद कलावती के विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे सियासी जगत में शोक की लहर छा गई है. कलावती भूरिया 2018 में पहली बार विधानसभा सदस्य बनीं थीं. कलावती भूरिया दिग्गज कांग्रेस नेता और सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं. भूरिया के निधन पर मध्यप्रदेश सियासत के दिग्गज नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है.

मध्यप्रदेश में कोरोना-13590 नए मामले, 74 लोगों की मौत
आपको बता दें, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 13590 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,72,785 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 74 व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,937 हो गई है.

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया 2018 में पहली बार विधानसभा सदस्य बनीं थीं. इसके पहले वे झाबुआ और आलीराजपुर जिले के विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य और अन्य समितियों में सदस्य रहीं. कलावती भूरिया 1990 में सरपंच बनीं थीं. इसके बाद 2000-2018 तक झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं. कलावती कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं. भूरिया परिवार में कुछ ही दिनों में हुई ये दूसरी मौत है. कलावती भूरिया के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ‘प्रदेश के जोबट क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कलावती भूरिया जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार मिला. वे आमजन के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाली मिलनसार व मृदुभाषी विधायक थीं. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को संबल दें. विनम्र श्रद्धांजलि!’

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया- ‘प्रदेश के जोबट क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया के दुखद निधन का समाचार बेहद व्यथित व स्तब्ध करने वाला है. वे एक सक्रिय, दबंग , जुझारू , मिलनसार विधायक थीं. अपने क्षेत्र की जनता के प्रति उनका विशेष लगाव था और उनके हितों के लिए सदैव संघर्ष रत रहती थीं. उनका दुखद निधन पूरे कांग्रेस परिवार और मेरे लिए भी एक़ बड़ी क्षति है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.

राज्यसभा सांसद और दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया – ‘जोबट की विधायक कलावती के दुखद निधन के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ. कलावती झाबूआ अलीराजपुर आदीवासी क्षेत्रों में कांग्रेस की स्तंभ रहीं. अनेकों बार जिला परिषद की निर्वाचित अध्यक्ष रहीं. हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे, मुझे निजी क्षति हुई है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी- हमेशा याद रहेंगी कलावती
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट किया- ‘जांबाज जनसेवक और जोबट विधायक बहन कलावती भूरिया हमारे बीच नहीं रहीं. झाबुआ-आलीराजपुर जिले से कांग्रेस का यह प्रतिनिधि चेहरा, अपनी निष्ठा-प्रतिष्ठा के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है, उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. नमन.’

वहीं, सांसद विवेक तनखा ने कहा- मध्यप्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं जोबट क्षेत्र से विधायक कलावती भूरिया जी के निधन की दुःखद खबर है. कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुखों का यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है. भावपूर्ण श्रद्धांजली.

Google search engine