येदियुरप्पा ने किया बड़ा एलान, नहीं लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव, शिकारीपुरा सीट से ये होगा उम्मीदवार: कर्नाटक की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को किया बड़ा ऐलान, येदियुरप्पा ने विधनसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान, येदियुरप्पा की शिकारीपुरा सीट से अब उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में मैं शिकारीपुरा के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वह मेरे से बड़े अंतर से विजयेंद्र को दिलाएं जीत,’ वहीं ओल्ड मैसूर क्षेत्र से विजयेंद्र के चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं की मांग पर येदियुरप्पा ने कहा- ‘उन पर वहां से चुनाव लड़ने का बहुत बदाव है, लेकिन मैं सीट खाली कर रहा हूं और चुनाव नहीं लड़ूंगा, इसलिए विजयेंद्र शिकारीपुरा से लड़ेंगे चुनाव,’ बता दें विजयेंद्र को जुलाई 2020 में कर्नाटक बीजेपी का बनाया गया है उपाध्यक्ष, इससे पहले उन्हें मई 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले मैसूर में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देने के तुरंत बाद पार्टी ने उन्हें बीजेपी युवा विंग का महासचिव किया था नियुक्त
RELATED ARTICLES