येदियुरप्पा के दिन खराब, हाईकोर्ट के जांच के आदेश के बाद अब खुद की सरकार के मंत्री ने कर दी बगावत: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के चल रहे हैं दिन खराब, एक ओर जहां ऑपरेशन लोटस के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, तो वहीं दूसरी ओर येदियुरप्पा सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कर दी उनके खिलाफ बगावत, ईश्वरप्पा ने सीएम येदियुरप्पा पर लगाए कामकाज में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप, ग्रामीण विकास मंत्री ईश्वरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला को पत्र लिखकर की मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की शिकायत, पत्र की एक कॉपी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को भी भेज दी, मंत्री ईश्वरप्पा का आरोप है कि येदियुरप्पा ने उनके विभाग से बिना उनकी सहमति लिए 774 करोड़ रुपये का कर दिया आवंटन, यही नहीं आवंटन में भी अपनाया गया पक्षपात पूर्ण रवैया, उदाहरण देते हुए ईश्वरप्पा ने कहा- मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में सिर्फ एक जिले के लिए अपने मंत्रालय के बजट से 65 करोड़ रुपये किए आवंटित, जबकि बाकी अन्य 29 अन्य जिलों की की गई उपेक्षा

yediyurappa 2
yediyurappa 2
Google search engine