सिन्हा ने मुर्मू को दी तंज भरी बधाई तो केंद्र पर साधा जोरदार निशाना, वहीं विपक्षी दलों से की ये अपील: 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू को बधाई देते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा- मैं श्रीमती द्रौपदी मुर्मी जी को उनकी जीत पर देता हूं बधाई, उम्मीद करता हूं कि वास्तव में भारत के लोग उम्मीद करते हैं कि भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में वह बिना किसी ‘डर’ या पक्षपात के संविधान के संरक्षक के रूप में करें कार्य, परिणाम चाहे जो भी रहे हों लेकिन इससे भारतीय लोकतंत्र को हुए दो फायदे, पहला अधिकांश विपक्षी दल आए एक मंच पर, ये है वास्तव में समय की मांग, मैं विपक्ष के नेताओं से मांग करता हूं कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद भी बनाए रखें यह एकता, सिन्हा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर भी बोला हमला, कहा- एजेंसियों का दुरुपयोग दलबदल करवाने और किया जा रहा है विपक्षी दलों द्वारा चलाई जा रही सरकारों को गिराने के लिए, भारत के लोगों ने राजनीति में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा कभी, ध्रुवीकरण जहरीली राजनीति भारत में लोकतंत्र और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बन गई है गंभीर खतरा

yashwant sinha murmu sixteen nine
yashwant sinha murmu sixteen nine
Google search engine