वाह..! क्या कलाकारी है चाय वाले की, सेना का ध्यान शिवसेना पर डाल दिया- तेजप्रताप का PM मोदी पर तंज: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट नहीं ले रहा थमने का नाम, महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम और केंद्र द्वारा लाइ गई अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने कसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तंज, महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम के जरिये अग्निपथ योजना के लिए हो रहे विरोध से सभी का ध्यान भटकाने का लगाया आरोप, तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘वाह..! क्या कलाकारी है चाय वाले की, सेना का ध्यान शिवसेना पर डाल दिया, ग़ज़ब का मास्टरस्टोक…है!’ फिलहाल पुरे देश में अग्निपथ योजना की जगह महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम की ही हो रही है बात एवं तमाम मीडिया भी इसी मुद्दे को दे रहा है तवज्जों, ऐसे में तेजप्रताप यादव ने इशारों इशारों में इस संग्राम को बताया बीजेपी की चाल, ताकि सभी का ध्यान रहे महाराष्ट्र पर केंद्रित