आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से करें फैसला, घर के दरवाजे खुले हैं, जय महाराष्ट्र- संजय राउत: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच संजय राउत का बागी विधायकों के नाम संदेश, ट्वीट कर गुलामी की बजाय स्वाभिमान के साथ फैसला करने की कही बात, राउत ने ट्वीट कर लिखा- ‘चर्चा से बाहर निकलने का रास्ता है, चर्चा हो सकती है, घर के दरवाजे खुले हैं, जंगल क्यों भटकता है? आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से फैसला करें, जय महाराष्ट्र,’ इससे पहले भी संजय राउत सूरत से वापस मुंबई लोटे बागी विधायकों के साथ पत्रकार वार्ता में शिंदे गुट के विधायकों से वापस आने की कर चुके हैं अपील, बोले राउत- ‘अगर बागी विधायक चाहते हैं कि हम हो जाएं MVA से अलग तो हम हैं तैयार, लेकिन उससे पहले आपको मुंबई आकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से करनी होगी बात,’ फिलहाल बागी विधायकों को मनाने के लिए शिवसेना नेता रविन्द फाटक और संजय राठौड़ पहुंच चुके हैं गुवाहाटी

'गुलामी के बजाय स्वाभिमान से करें फैसला'
'गुलामी के बजाय स्वाभिमान से करें फैसला'
Google search engine