Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ऐसा भुगतोगे की सोचा भी न होगा... यूक्रेन में सैन्य अभियान की...

ऐसा भुगतोगे की सोचा भी न होगा… यूक्रेन में सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद पुतिन की अमेरिका को कड़ी चेतावनी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा, पुतिन का दावा- ‘इसका मकसद है नागरिकों की रक्षा करना’, पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा- ‘यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में की जा रही है यह कार्रवाई, रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं, खून-खराबे के लिए यूक्रेन का शासन होगा जिम्मेदार’, पुतिन ने अमेरिका जैसे अन्य देशों को आगाह किया की रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप का नहीं करें प्रयास, कहा- ‘यूक्रेन में हमारे अभियान को रोकने के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे’, पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने से रोकने और मॉस्को को सुरक्षा गारंटी देने की रूस की मांग की अनदेखी करने का भी लगाया आरोप, रूस की ओर से यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई किये जाने की घोषणा के बाद अमेरिका वहां के घटनाक्रमों पर बनाए हुए है नजर

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
‘काली दुल्हन’ वाले बयान पर बैकफुट पर पूनियां, बोले- ‘क्षमाप्रार्थी, अनायास मुंह से निकले कुछ शब्द’: काली दुल्हन वाले बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां बैकफुट पर, विवादित बयान के बाद सतीश पूनियां कांग्रेस और महिला संगठनों के आए निशाने पर, विवाद बढ़ता देख पूनियां ने अपने शब्दों को वापस लेना ही समझा मुनासिब, पूनियां ने एक बयान जारी कर कहा- ‘बुधवार को पेश हुए राज्य बजट पर मैं भाजपा पार्टी का रख रहा था पक्ष, उस दौरान अनायास मुंह से निकले कुछ शब्द, मेरे उन शब्दों से किसी को लगा हो बुरा, भावनाएं आहत हुई हों तो मैं विनम्रता से हूं क्षमा प्रार्थी’, पूनियां के अनुसार वे सामान्य तौर पर इस प्रकार के शब्दों का नहीं करते हैं इस्तेमाल’, बुधवार को पेश हुए राज्य बजट के बाद पत्रकारों ने पूछी थी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की राय, प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूनियां ने कहा था- ‘मौजूदा बजट लीपापोती वाला है बजट और फिर पूनियां ने इसकी तुलना डाली थी एक काली दुल्हन से, पूनियां ने कहा था- ‘ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर किया गया पेश, इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता’, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जहां माफी मांगने की रखी थी मांग, राज्य महिला आयोग ने पूनियां को नोटिस जारी करने का लिया था फैसला
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img