‘काली दुल्हन’ वाले बयान पर बैकफुट पर पूनियां, बोले- ‘क्षमाप्रार्थी, अनायास मुंह से निकले कुछ शब्द’: काली दुल्हन वाले बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां बैकफुट पर, विवादित बयान के बाद सतीश पूनियां कांग्रेस और महिला संगठनों के आए निशाने पर, विवाद बढ़ता देख पूनियां ने अपने शब्दों को वापस लेना ही समझा मुनासिब, पूनियां ने एक बयान जारी कर कहा- ‘बुधवार को पेश हुए राज्य बजट पर मैं भाजपा पार्टी का रख रहा था पक्ष, उस दौरान अनायास मुंह से निकले कुछ शब्द, मेरे उन शब्दों से किसी को लगा हो बुरा, भावनाएं आहत हुई हों तो मैं विनम्रता से हूं क्षमा प्रार्थी’, पूनियां के अनुसार वे सामान्य तौर पर इस प्रकार के शब्दों का नहीं करते हैं इस्तेमाल’, बुधवार को पेश हुए राज्य बजट के बाद पत्रकारों ने पूछी थी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की राय, प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूनियां ने कहा था- ‘मौजूदा बजट लीपापोती वाला है बजट और फिर पूनियां ने इसकी तुलना डाली थी एक काली दुल्हन से, पूनियां ने कहा था- ‘ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर किया गया पेश, इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता’, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जहां माफी मांगने की रखी थी मांग, राज्य महिला आयोग ने पूनियां को नोटिस जारी करने का लिया था फैसला
RELATED ARTICLES