सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर कल बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 43000 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करने का बनेगा रिकॉर्ड, इसके आलावा वृक्षारोपण, गरीबों को भोजन, मरीजों की सेवा, फल वितरण आदि अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम भी किए जांएगे आयोजित, पायलट समर्थकों की तैयारियां अंतिम चरण में, प्रदेश के सभी 33 जिलों की 181 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में मनाया जाएगा सचिन पायलट का जन्मदिन, लगभग 310 स्थानों पर लगाए जाएंगे रक्तदान शिविर, कुछ एक जगहों पर आज भी लगाए गए हैं रक्तदान शिविर, इस तरह पायलट के इस जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटे समर्थक

Img 20200903 Wa0172
Img 20200903 Wa0172

Leave a Reply