पहले कंगना मांगे माफी तो फिर मैं करूंगा माफी मांगने पर विचार – संजय राउत का बयान: शिवसेना से सांसद संजय राउत ने कहा कि, ‘अगर पहले अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई और महाराष्ट्र के खिलाफ अपने ‘‘अपमानजनक’’ बयानों के लिए मांगे माफी, तभी वह माफी मांगने पर करेंगे विचार,’ राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना- ‘क्या कंगना में इतना साहस है कि वह अहमदाबाद की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करे, अगर वह लड़की मुंबई को एक ‘मिनी पाकिस्तान’ कहने के लिए माफी मांगे, तब ही मैं इसके बारे में सोचूंगा, क्या उसमें अहमदाबाद के बारे में यही कहने का है साहस?

Kangana Vs Sanjay Raut
Kangana Vs Sanjay Raut

Leave a Reply