गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, जानबूझकर मजबूत प्रत्याशी का टिकट काटने का आरोप: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में ‘कलह’, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जोधपुर के शेरगढ़ से पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच खींचतान खुलकर आई सामने, जोधपुर के बालेसर में प्रत्याशी चयन को लेकर कार्यकर्ताओं ने गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ की जमकर नारेबाजी , शेखावत पर मजबूत प्रत्याशियों के टिकट काटने का आरोप, बाबूसिंह के समर्थकों ने बालेसर के चामुंडा माता मंदिर परिसर में की बैठक, पूर्व प्रधान बाबू सिंह, बालेसर मंडल अध्यक्ष पप्पू कच्छवाह सहित कई पूर्व पदाधिकारी रहे मौजूद, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शेखावत ने अपने समर्थकों को आगे करने के लिए मजबूत समझे जाने वाले प्रत्याशियों के काटे टिकट, बाबूसिंह के समर्थकों ने शेखावत के खिलाफ की नारेबाजी, गजेन्द्र सिंह शेखावत और बाबू सिंह दोनों जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ के रह चुके हैं अध्यक्ष, किसी जमाने में दोनों में थी जोरदार घनिष्ठता, दोनों ही माने जाते थे वसुंधरा राजे विरोधी खेमे के सिपहसालार, वसुंधरा राजे की पिछली सरकार के दौरान बाबू सिंह जुड़ गए थे राजे खेमे से, बाबू सिंह के वसुंधरा खेमे से जुड़ते ही उनकी शेखावत के साथ दूरियां बढ़नी हुई शुरू, दोनों के बीच बढ़ती दूरियों का नतीजा पंचायत समिति चुनाव में एक-दूसरे के समर्थकों के टिकट काटने के रूप में आई रही सामने

टिकट को लेकर बालेसर बीजेपी में 'कलह'
टिकट को लेकर बालेसर बीजेपी में 'कलह'

Leave a Reply