‘मुझे माफ कर दो मेरी बहन ने बेचे टिकट’ फिर फेसबुक ID हैक होने की सफाई!, वामनबास विधायक के भाई का पोस्ट चर्चा में: राजस्थान में पंचायतराज चुनाव का घमासान, बामनवास विधायक इंदिरा मीना के भाई राजीव रतन मीना की फेसबुक आईडी की पोस्ट चर्चा में, पोस्ट में लिखा- ‘मैं क्षेत्र के लोगों से चाहता हूं माफी, जो मैं उनके फोन नहीं कर सका अटेंड, लेकिन मुझे पता लगा है कि सारे टिकट बेचे जा रहे हैं मेरी बहन विधायक द्वाररा, मैं किसी की कोई मदद नहीं कर सकता, मेरी बहन ने सभी टिकट बेच दिए हैं इसलिए मुझे बामनवास की जनता करे माफ’, राजीव रतन मीना की फेसबुक आईडी से की गई इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट देखते ही देखते हो गया वायरल, इसके बाद राजीव रतन मीना की फेसबुक वॉल से यह पोस्ट कर दिया गया डिलीट, इसके बाद लिखा गया- ‘मेरी फेसबुक आईडी कर ली गई है हैक, पोस्ट में साफ किया कि बौंली ओर बामनवास में कांग्रेस का बोर्ड बनने से नहीं रोक सकता है कोई, इंदिरा मीणा के समर्थकों का है दावा- ‘यह विपक्ष के लोगों की चाल है जो नहीं होगी कामयाब’, पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने कसा तंज- ‘दाल में कुछ तो काला’, विधायक के भाई की ये पोस्ट है सियासी गलियारों में चर्चा का विषय

'मुझे माफ कर दो मेरी बहन ने बेचे टिकट' फिर फेसबुक ID हैक होने की सफाई!
'मुझे माफ कर दो मेरी बहन ने बेचे टिकट' फिर फेसबुक ID हैक होने की सफाई!

Leave a Reply