कोरोना अपनी जगह, जारी रहेगा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी मोदी सरकार को बड़ी राहत: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दी केंद्र की मोदी सरकार को बड़ी राहत, कहा- ‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर चलता रहेगा काम, यह है राष्ट्रीय महत्ता से जुड़ा बेहद जरूरी प्रोजेक्ट, इसे नहीं देखा जा सकता अलग रखकर,’ विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सोमवार को सुनाया अपना फैसला, इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता पर भी लगाया एक लाख का जुर्माना, याचिकाकर्ता ने कोरोना महामारी के आधार पर प्रोजेक्ट का काम रोकने की मांग करते हुए लगाई थी याचिका, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने याचिका खारिज करते हुए सुनाया यह फैसला