पार्टी के बिना… न घर का न घाट का… अब सब विधायक हैं आलाकमान के साथ- मदेरणा का तंजपूर्ण दावा: बीते माह कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के मामले में तेज होने लगी सियासी उठापटक, विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के सूत्रधार नेताओं को लगातार निशाने पर ले रही ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर कसा तंज, अब सभी विधायकों के हाईकमान के साथ होने का दावा करते हुए दिव्या ने लिखा- कई नहीं अब पलट गए हैं सभी विधायक, कांग्रेस का हर विधायक आलाकमान के साथ है और रहेगा, हर विधायक की पहचान है कांग्रेस पार्टी से और पार्टी के सिंबल के बिना किसी का नहीं है कोई वजूद,’ दिव्या ने बागी तेवर अपनाने वाले विधायकों पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए लिखा- इक मुद्दत से परेशान हूं, कोई कागज नहीं, न कोई पहचान, सरकारी गिनती से महरूम मेरी जान, सुनो मेरी रूह की पुकार, न मैं घर का हूं, न हू घाट का ‘, यह चीख है उसकी जिसने दी थी पार्टी से वफादारी न करके अवसरवाद को प्राथमिकता,’ बैठक का बहिष्कार करने वाले गहलोत समर्थक नेताओं के खिलाफ शुरू से मुखर हैं खुद को आलाकमान खेमे से बताने वाली मदेरणा

rajasthan divya maderna sachin pilot ashok gehlot
rajasthan divya maderna sachin pilot ashok gehlot

Leave a Reply