Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ठाकरे के इस्तीफे के साथ फडणवीस के CM बनने का रास्ता साफ,...

ठाकरे के इस्तीफे के साथ फडणवीस के CM बनने का रास्ता साफ, शिंदे गुट को अभी मुंबई नहीं लौटने की सलाह: सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात राज्यपाल को सौंप दिया अपना इस्तीफा, ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता हुआ साफ, अब जल्द ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का दावा करेंगे पेश, इस नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायक सहित कई निर्दलीय होंगे शामिल, उधर हफ्तेभर से गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायक बुधवार देर रात पहुंचे गोवा, सभी विधायक डाबोलिम हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमान के जरिये पहुंचे और विशेष बसों में सवार होकर पणजी के नजदीक डोना पाउला स्थित पंच सितारा होटल के लिए हुए रवाना, इसी बीच महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा- “शिवसेना के बागी विधायक जो कल मुंबई पहुंच रहे हैं, मैं उनसे कल नहीं आने का आग्रह करता हूं, कि उन्हें अब सीधे आना चाहिए शपथ ग्रहण के दिन

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
ठाकरे ने मुख्यमंत्री और विधान परिषद से दिया इस्तीफा, कहा- शिवसेना को मुझसे कोई छीन नहीं सकता: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, खुद उद्धव ठाकरे ने राजभवन पहुंच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा अपना इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के फैसले के बाद ठाकरे ने फेसबुक लाइव कर किया इस्तीफे का एलान, इस दौरान सीएम ठाकरे ने बागियों पर साधा निशाना, कहा- ‘मेरे पास जो शिवसेना है, वो कोई नहीं छिन सकता, हमारे अच्छे कामों को नजर लगी, मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं, हमारे अपने लोग अब बड़े हो गए हैं और जिनको हमने बड़ा बनाया वो हमें भूल गए हैं, जिनको कुछ नहीं दिया वो हमारे साथ हैं, बागियों की नाराजगी आखिर किस बात की है? नाराजगी थी तो मुझसे आकर करते बात, राज्यपाल महोदय का भी शुक्रिया, एक पत्र मिलने पर राज्यपाल ने बड़ा फैसला ले लिया, कैबिनेट बैठक में मुझसे कांग्रेस और NCP ने मंत्रिमंडल से निकलने की भी पेशकश की थी लेकिन मैंने कहा कि ऐसे नहीं होता’
Next article
मृतक कन्हैया लाल के परिजनों से मिलने आज उदयपुर जाएंगे सीएम गहलोत, कानून व्यवस्था पर लेंगे बैठक भी: उदयपुर में कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक जाएंगे उदयपुर, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर भी सीएम गहलोत के साथ रहेंगे मौजूद, सीएम गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया है एलान, इसके साथ ही मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी किया है एलान, इसके साथ ही उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कानून व्यवस्था को लेकर दोपहर 12 बजे एक बैठक भी लेंगे सीएम गहलोत, इससे पहले बुधवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बैठक में कन्हैया लाल साहू की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करने का साझा बयान किया गया जारी, बयान में कहा गया है कि यह न सिर्फ एक अमानवीय कृत्य है बल्कि मानवता पर है कलंक के समान, सभी राजनीतिक दल एक राय होकर इस कृत्य के दोषियों को न्यायसंगत तरीके से कड़ी सजा देने की करते हैं मांग, सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि बनाए रखें शान्ति एवं सद्भाव
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img