ठाकरे के इस्तीफे के साथ फडणवीस के CM बनने का रास्ता साफ, शिंदे गुट को अभी मुंबई नहीं लौटने की सलाह: सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात राज्यपाल को सौंप दिया अपना इस्तीफा, ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता हुआ साफ, अब जल्द ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का दावा करेंगे पेश, इस नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायक सहित कई निर्दलीय होंगे शामिल, उधर हफ्तेभर से गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायक बुधवार देर रात पहुंचे गोवा, सभी विधायक डाबोलिम हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमान के जरिये पहुंचे और विशेष बसों में सवार होकर पणजी के नजदीक डोना पाउला स्थित पंच सितारा होटल के लिए हुए रवाना, इसी बीच महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा- “शिवसेना के बागी विधायक जो कल मुंबई पहुंच रहे हैं, मैं उनसे कल नहीं आने का आग्रह करता हूं, कि उन्हें अब सीधे आना चाहिए शपथ ग्रहण के दिन
RELATED ARTICLES