मृतक कन्हैया लाल के परिजनों से मिलने आज उदयपुर जाएंगे सीएम गहलोत, कानून व्यवस्था पर लेंगे बैठक भी: उदयपुर में कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक जाएंगे उदयपुर, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर भी सीएम गहलोत के साथ रहेंगे मौजूद, सीएम गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया है एलान, इसके साथ ही मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी किया है एलान, इसके साथ ही उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कानून व्यवस्था को लेकर दोपहर 12 बजे एक बैठक भी लेंगे सीएम गहलोत, इससे पहले बुधवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बैठक में कन्हैया लाल साहू की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करने का साझा बयान किया गया जारी, बयान में कहा गया है कि यह न सिर्फ एक अमानवीय कृत्य है बल्कि मानवता पर है कलंक के समान, सभी राजनीतिक दल एक राय होकर इस कृत्य के दोषियों को न्यायसंगत तरीके से कड़ी सजा देने की करते हैं मांग, सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि बनाए रखें शान्ति एवं सद्भाव

img 20220630 080552
img 20220630 080552
Google search engine