अमित शाह के आदमी को बना दोगे मुख्यमंत्री? ये नहीं बर्दाश्त, चाहे एक साल पहले करवा लो चुनाव- परसादी: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच गहलोत के मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान, सियासी संकट के समय नाराज होकर मानेसर जाने वाले विधायकों पर लगाया बड़ा आरोप, बिना नाम लिए सचिन पायलट को बताया अमित शाह का आदमी, कहा- ‘जो बीजेपी की गोद में जा बैठे, अमित शाह के ऑफिस में जा बैठे, हरियाणा पुलिस ने जिनको दी सुरक्षा, क्या उन्हें बना देंगे सीएम? उसके बाद क्या राजस्थान की जनता हमको छोड़ेगी, क्या हम जीत के आ जाएंगे दोबारा? कोई नहीं जीतेगा, यहां भी हो जाएंगे पंजाब जैसे हालात, ये तो एक तरह से अमित शाह के आदमी को मुख्यमंत्री बनाना हो गया, सतीश पूनियां कहते हैं कि आज भी सचिन पायलट के लिए खुले हैं हमारे दरवाजे, ये क्या है? ये क्या नाटक है? जिन्होंने की प्रदेश की सरकार गिराने की कोशिश उन्हें हम नहीं करते पसंद, अगर आज चुनाव हो जाएं तो अच्छा है हम इस्तीफा देकर एक साल बाद चुना लड़ते उसकी जगह आज लड़ लेंगे, उसके लिए भी हम हैं तैयार, लेकिन ऐसे नहीं चलेगा’

परसादी का बड़ा बयान
परसादी का बड़ा बयान
Google search engine