बकरों को बेचने वाली प्रदेश की ‘नकारा-निकम्मी’ पुलिस अवैध खनन क्या खाक रोकेगी- सोलंकी ने कसा तंज: राजस्थान कांग्रेस कार्यालय पर आज एक बार फिर सुनाई दिए नाकारा-निकम्मा शब्द, जनसुवाई के दौरान कट्टर पायलट समर्थक चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पुलिस पर लगाया बकरा चोरी कर बेचने का आरोप, अपने क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोगों को लेकर PCC पहुंचे सोलंकी ने कमिश्नरेट सिस्टम पर भी उठाए सवाल, कहा- ‘जब से प्रदेश में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है, तब से लगातार बढ़ रहे हैं अपराध, बकरा चोरी का मामला लेकर मेरे पास पहुंचे थे सैकड़ों की तादाद में लोग, लोगों ने पुलिस पर उनके चोरी हुए पशुओं को बेचने का लगाया है आरोप, जिसकी सत्यता देख मैं पहुंचा हूँ PCC, पुलिस खुद चोरी कर बेच रही है बकरों को, ऐसी नकारा-निकम्मी पुलिस प्रदेश में अवैध खनन क्या खाक रोकेगी? मेरी सीएम गहलोत से है अपील कि जहां ग्रामीण थाने हैं वहां के थानों को कमिश्नरेट सिस्टम से किया जाए अलग, ताकि एसडीएम उन थानों पर रख सके नजर,’ दरअसल बकरा चोर का पता चलने पर जब पीड़ित पहुंचा आरोपी के पास, तो आरोपी बोला उसने पुलिस से खरीदा 2000 रुपए देकर

सोलंकी ने कसा गहलोत पुलिस पर तंज
सोलंकी ने कसा गहलोत पुलिस पर तंज
Google search engine