कोई नहीं करता मेरी फिल्म का निर्देशन, मैं खुद ही होता हूं निर्माता-निर्देशक-हीरो और विलेन- राजेंद्र गुढ़ा: पंचायत राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से पूर्व मंत्री गोलमा देवी की मुलाकात के बाद गरमाई सियासत, गोलमा देवी ने कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा गुढ़ा को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन, गुढ़ा ने कहा- ‘तथ्य जांचने के बाद मुख्यमंत्री को दूंगा जानकारी,’ वहीं इशारों-इशारों में गुढा ने दे डाली गहलोत के मंत्रियों को नसीहत- ‘सरकार के मंत्रियों के दरवाजे खुले होने चाहिए 24 घंटे, ज्यादातर मंत्रियों के दरवाजे नहीं रहते हैं खुले, जिनकी गाड़ियों का एलाइनमेंट खराब है उन्हें कर लेना चाहिए सही,’ वहीं जब मीडिया ने गुढा से पूछा कि आप किस चेहरे के साथ जाओगे चुनाव में? तो गुढ़ा ने डायलॉग के साथ दिया जवाब, कहा- ‘कोई और नहीं करता मेरी फिल्म का निर्देशन, मेरी फिल्म का मैं ही होता हूं निर्माता-निर्देशक-हीरो और विलेन,’ वहीं बारिश में फंसे वाहन को दम लगाकर बाहर निकालने की बात पर बोले गुढ़ा- ‘मैंने फोटो खिंचवाने के लिए नहीं बल्कि किसी की मदद के लिए वाहन को निकाला था बाहर