क्या सिंधिया जैसी गलती करेंगे सचिन पायलट? क्या वसुंधरा राजे के रहते कभी पायलट को मिल सकता बीजेपी में ऐसा सम्मान? सिंधिया और पायलट दोनों की महत्वकांक्षा रही है मुख्यमंत्री पद की, लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों में है बीजेपी की स्ट्रॉन्ग लीडरशिप, वहीं जब एमपी में सिंधिया को ही नहीं मिला यह सम्मान जहां सिंधिया और बीजेपी दोनों को थी एक-दूसरे की दरकार तो राजस्थान में ना तो बीजेपी को है दरकार और कांग्रेस ने दे रखा पायलट को सिंधिया से ज्यादा सम्मान

Img 20200314 Wa0144
Img 20200314 Wa0144

Google search engine