पॉलिटॉक्स न्यूज. आज दुनियाभर में केवल एक ही बात चारों तरफ चर्चा में है ‘कोरोना वायरल’ और इससे बचने के बेशकीमती उपायों के बारे में. लोग अपने अपने तरीके से इससे बचने का लाखों का ज्ञान दूसरे से साझा कर रहे हैं. एक ओर चिकित्सों ने बार बार हाथ धोने और सेनेटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी तो आयुर्वेद ने तुलसी पत्ती की चाय आदि पीने की. राजनीतिज्ञ हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की सलाह दे चुके हैं जो भारत में तो नहीं लेकिन विदेशों में जरूर प्रचलित हो गई है.
https://twitter.com/Hannah_X35X/status/1238825196884287490?s=20
हम इंडियन हैं तो भारतीय तरीकों से ही कोरोना को बाय बाय करेंगे. इसी की अगुवाई करते हुए एक ओर हिंदू महासभा ने गो मूत्र पार्टी का आयोजन किया तो एक बीजेपी नेता ने 33 करोड़ देवी देवताओं के होते हुए कोरोना वायरस का देश वासियों का कुछ न बिगाड़ पाने की बात कही. अब ये मुद्दा सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रेंडिंग में चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि क्या भजन कीर्तन सुनकर या फिर झाड़ा लगाने से भी कोरोना भगाया जा सकता है. आइए आप भी देखिए यूजर्स कैसी कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कोरोना पर…
‘आप जलन बरकरार रखें, ये शेर तो जलवा बरकरार रखेगा’
एक यूजर ने अपने उच्च स्तरीय ज्ञान को बांटते हुए अपने परम पूजनीय गुरुजी की भक्ति से कोरोना वायरस को भगाने की बात कही. यूजर ने लिखा, ‘कोरोना वायरस से केवल सतगुरुरामपालजी महाराजजी ही बचा सकते है क्योंकि वे सभी धर्म ग्रन्थों से प्रमाणित करते है कि कबीर साहेब ही पूर्ण परमेश्वर है और उसी पूर्ण परमेश्वर की भक्ति से सभी का कल्याण सम्भव है’.
https://twitter.com/DLittran/status/1238007493223010304?s=20
एक यूजर ने किसी बाबा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इनके होते हुए मतलब ही नहीं कि कोरोना देश में रह सके. यहां कोरोना का झाडा लगाया जाता है.
मतलब ही नहीं #कोरोनावायरस भारत में दिखे#CoronaVirusUpdate#coronavirusindia pic.twitter.com/Uqk4f7en0E
— RituKataria.…. (@RituKat14560049) March 12, 2020
वहीं एक यूजर ने कोरोना वायरस से दूर रखने वाला ताबीज बनाने वाले ‘कोरोना बाबा’ का पोस्टर और नंबर तक शेयर किए हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कि जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते वे ताबीज लेकर अपने पास रखें. ताबीज कोरोना वायरस से आपकी हिफाजत करेगा.
After #gaumutraparty #coronababa #coronavirusindia #CoronaOutbreak #CoronavirusOubreak https://t.co/DSYSZYeujI pic.twitter.com/CSyjtUTrZK
— Tejas Gujarathi (@tejasgujarathi) March 14, 2020
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तो बाकायदा गो मूत्र पार्टी का आयोजन किया जिसमें 100 से अधिक साधू संतों ने भाग लिया. यहां सभी से कोरोना वायरस से बचने के लिए मिट्टी के कुल्लड़ में गो मूत्र की चुस्की लेते नजर आए.
Meanwhile, our very own Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha is valiantly fighting #COVID19 with a Gau Mutra Party (cow urine) party in Delhi. They will not be COWed down by a virus https://t.co/b4zEkqJEYC
— S Anandan (@Anandans76) March 14, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने चाइना सहित अन्य देशों को भी इस उपाय के बारे में बताने की बात लिखी.
Need to inform China and the rest world our Babaji have find out some solution
Also rest country should start “Gaumutra Party”
Heal coronavirus by #gaumutraparty
— Desh Apna Log Apne (@ApneLoog) March 13, 2020
एक यूजर ने इसका मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि अगर गो मूत्र इतना फायदेमंद है तो गाय दूध की जगह अपने बछड़े को मूत्र क्यों नहीं पिलाती है?
Hindu Mahasabha organising 'Gau Mutra Party'. This is how we Indians wana deal Corona?
Disgusting and shamefull!!
If 'Gau Mutra' is so beneficial, then why does the cow not feed its urine to its calf instead of its Milk?#CoronaVirusUpdates #coronavirusindia #COVID19india pic.twitter.com/hCLbHZl4TZ
— mangleshwar singh (@Mangleshwar_S) March 14, 2020
वहीं मिनाक्षी जोशी नाम की यूजर ने लिखा कि क्या गौमूत्र से गाड़ी नहीं चल सकती? पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक रिसर्च इस पर भी हो जाए.
क्या गौमूत्र से गाड़ी नहीं चल सकती?
पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक रिसर्च इस पर भी हो जाए।#petrolPrice #gaumutraparty— Meenakshi Joshi (@IMinakshiJoshi) March 14, 2020
एक भक्ति भाव वाले ग्रुप ने लिखा है ‘अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का’.
https://twitter.com/bhaktisarovar/status/1236241600831008769?s=20
वहीं एक यूजर ने होली दहन से कोरोना वायरस को दूर करने का उपाय बताया.
इस #होली पर साडा कॉलोनी के युवाओ ने #होलिका_दहन में वर्तमान समय मे देश की #बुराइयों का दहन किया जायेगा।जिसमें सबसे प्रमुख #कोरोनावायरस एवं #गरीबी,#बेरोजगारी,#आतंकवाद,#भ्रूणहत्या, #भ्रष्टाचार, #प्रदूषण है।
हम सभी को मिलकर इन बुराइयों को समाज से खत्म करना है। #Holi2020 #Holi pic.twitter.com/7vXDwr3n9A
— प्रियांश त्यागी (@priyansh_tyagi_) March 9, 2020
एक यूजर ने योग गुरु रामदेव बाबा का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बाबा ने गो मूत्र की ओवर डोज ले ली और अब ये हाल हो गए.
https://twitter.com/raju_khan90/status/1235568592768425985?s=20
श्रवण बिश्नोई ने भारतीय वेशभूषा और घूघट को कोरोना वायरस से बचने का टॉप क्लास आइडिया बताया.
राजस्थानी वेशभूषा को बढ़ावा दे कोरोना वायरस का इलाज अपने आप मिल जाएगा#कोरोनावायरस #कोरोना pic.twitter.com/seEZSo95yK
— Sarwan Bishnoi (@SarwanB43691132) March 7, 2020
एक वरिष्ठ यूजर ने लिखा, ‘हद हो गई अब तो यह कोरोना वायरस भी इस्लाम विरोधी निकला. तुलसी के पत्ते खाओ आंवला खाओ इम्यून सिस्टम मजबूत होगा वायरस के इंफेक्शन के चांसेस कम होगा लेकिन मुसलमानों के लिए तुलसी आंवला तो बिल्कुल हराम हो गया ना’.
https://twitter.com/JayHind11544289/status/1238455370965647360?s=20
वहीं एक यूजर ने सीआईडी फेम डॉ.सालुके का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब तो ये ही कुछ कर सकते हैं.
https://twitter.com/Priyanshu_Ind/status/1238831158130962432?s=20