क्या रामेश्वर डूडी बनेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, 4 अगस्त को होगा मंत्रिमंडल पुनर्गठन?- सोशल मीडिया की गपशप: राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’ को लेकर भारी हलचल, हर कोई लगा रहा अपने-अपने कयास, अब सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही एक बड़ी खबर, विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से तेजी से वायरल हो रही यह खबर, जिसके मुताबिक दिग्गज जाट नेता रामेश्वर डूडी बन सकते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, वहीं सचिन पायलट को गृहमंत्री बनाए जाने की भी है खबर, वायरल खबर के मुताबिक 5 नए मंत्रियों के साथ परसों यानी 4 अगस्त को होगा गहलोत मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’, अब इन खबरों पर राजनीतिक जानकारों के चल रहे कई मत, कुछ विशेषज्ञों ने इन खबरों को बताया सरासर गलत तो वहीं कुछ बोल रहे राजनीति में कुछ भी नहीं असंभव, वहीं कुछ so called दिग्गज बता रहे अभी इस महीने के अंत तक टल गया गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, वहीं कुछ लोगों का मानना बीजेपी सरकार के समय पायलट के साथ रामेश्वर डूडी ने भी कंधे से कंधा मिलाकर की थी मेहनत, इसलिए जब बात आती है पार्टी को सत्ता में लाने वालों को मिले इनाम, तो फिर डूडी के लिए पीसीसी चीफ से नीचे या इसके अलावा नहीं बचता कोई पद, लेकिन वहीं कुछ राजनीतिज्ञों का मानना है कि रामेश्वर डूडी को किसान आयोग या अन्य किसी आयोग में किया जाएगा ‘एडजस्ट