क्या राजभर भी छोड़ेंगे SP का साथ? दिखाए तेवर, कहा- अखिलेश को कमरे से बाहर निकलने की है जरुरत: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, सियासी गलियारों में चर्चा सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी छोड़ सकते हैं अखिलेश यादव का साथ, राजभर ने अखिलेश को तेवर दिखाते हुए उन्हें कमरे से बाहर आकर जनता के बीच जाने की दी है सलाह, सोमवार को यूपी विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए बोले राजभर- ‘सपा के नेता हमसे मिलकर कहते हैं कि जैसे आप घर से निकलकर जनता के बीच में जाते हैं, वैसे ही हमारे नेता को भी कहिए कि वे भी ऐसा करें, अखिलेश यादव को अपने कमरे से बाहर निकलकर जनता के बीच में जाने की है ज़रूरत, उन्हें संगठन को गति देने की है ज़रूरत,’ राजभर के अलावा अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव उनसे अलग होने के दे चुके हैं संकेत तो वहीं हाल ही में जेल से बाहर निकले आजम खान भी सपा प्रमुख से आ रहे हैं नाराज नजर

राजभर ने दिखाए अखिलेश को तेवर
राजभर ने दिखाए अखिलेश को तेवर

Leave a Reply