नरम पड़े राज ठाकरे के तेवर, जेल जाने के डर से रद्द किया अयोध्या दौरा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, अगर मैं जिद करके वहां जाता हूं तो आपके जैसे लाखों लोग वहां आते और अगर वहां कुछ भी होता है तो हमारे लोग चुप नहीं बैठते हैं, चुनाव से ठीक पहले आप सभी को जेल में डाल दिया जाता है और चुनाव के समय यहां कोई नहीं होता, ऐसे मैं मुझे एहसास हुआ कि यह सब एक षड्यंत्र है, मैं चार शब्द सुनने को तैयार हूं लेकिन आपको जेल नहीं जाने दूंगा- ठाकरे

नरम पड़े राज ठाकरे के तेवर
नरम पड़े राज ठाकरे के तेवर

Politalks.News/Maharashtra/RajThackeray. हाल ही में भारी विरोध के बीच अपने अयोध्या दौरे को स्थगित कर चुके महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सुप्रिमो राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बीते रोज पुणे के एक सभागार में में एक जनसभा को संबोध‍ित किया. इस दौरान राज ठाकरे ने बताया कि 1 जून को उनके कूल्हे की हड्डी की सर्जरी होनी है, जिसके प्रभाव से उबरने के बाद वह एक और रैली को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के दौरान अपनी नेचर के विपरीत राज ठाकरे बहुत नरम नजर आए जबकि कयास लगाये जा रहे थे क‍ि इस रैली में राज ठाकरे उत्‍तर प्रदेश के सांसद बृजभूषण सिंह पर तीखा हमला करेंगे तो वहीं अपने चचेरे भाई और महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जनसभा में राज उतने आक्रामक नहीं दिखे जिसके लिए उन्‍हें जाना जाता है. सियासी जानकारों की मानें तो इसके पीछे राज ठाकरे को जेल जाने का डर सताने लगा है.

आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में एक लंबे ब्रेक के बाद राज ठाकरे अचानक से इतने सक्र‍िय हो गये क‍ि सरकार को एक्‍शन मोड में आना पड़ा. राज ठाकरे ने मस्‍जि‍दों के लाउडस्‍पीकर को मुद्दा बनाया और महाराष्ट्र के मंदिरों में दोगुनी आवाज से लाउडस्‍पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान कर दिया. इसके बाद महाविकास अघाड़ी सरकार ऐक्‍शन मोड में आ गई और महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकताओं को ग‍िरफ्तार किया जाने लगा. इस बीच राज ठाकरे ने अयोध्‍या जाने का ऐलान कर दिया, तो श‍िवसेना ने भी अयोध्‍या की ओर कूच करने का ऐलान कर दिया.

यह भी पढ़े: मुझे आसाराम की तरह जेल में रखना चाहती है गहलोत सरकार, मैं डरने वाला नहीं, करता रहूंगा सेवा- किरोड़ी

वहीं राज ठाकरे के आगामी 5 जून को अयोध्या दौरे की घोषणा पर गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने विरोध कर दिया और कहा क‍ि ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगने तक अयोध्‍या में घुसने नहीं देंगे. यहां से मामला पूरी तरह से राजनीत‍िक हो गया और उधर श‍िवसेना ने उत्‍तर प्रदेश में असली और नकली वाले पोस्‍टर च‍िपकवा दिये. मामला गरमाया ही था क‍ि राज ठाकरे ने हाल ही में कुछ दिन पहले अचानक से अयोध्‍या दौरा स्‍थगित करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद राज ठाकरे ने रविवार 22 मई को पुणे में एक जनसभा को संबोध‍ित किया.

जनसभा को सम्बोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बताया क‍ि आख‍िर वे अयोध्‍या क्‍यों नहीं जा रहे हैं. राज ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा क‍ि जिस तरह का माहौल हाल फिलहाल बनाया जा रहा है, अगर मैं जिद करके वहां जाता हूं तो आपके जैसे लाखों लोग वहां आते और अगर वहां कुछ भी होता है तो हमारे लोग चुप नहीं बैठते हैं. फिर आप लोगों पर मामला दर्ज कर जेल में डाला जाता है. मैंने यही सोचा कि आप लोगों को परेशानी में क्यों डाला जाए? चुनाव से ठीक पहले आप सभी को जेल में डाल दिया जाता है और चुनाव के समय यहां कोई नहीं होता, ऐसे मैं मुझे एहसास हुआ कि यह सब एक षड्यंत्र है. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि मैं चार शब्द सुनने को तैयार हूं लेकिन आपको जेल नहीं जाने दूंगा.’ इसके साथ ही राज ठाकरे ने यह भी कहा कि वह कमर व पैर में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें एक जून को कूल्हे की हड्डी की सर्जरी करवानी है. मनसे प्रमुख ने कहा, ‘सर्जरी के प्रभाव से उबरने के बाद मैं एक बार फिर जनसभा करूंगा.’

इसके साथ ही साल 2019 के महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से पहले तेज बारिश के बीच एक रैली को संबोधित करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार पर तंज करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘हम एक खुली जगह पर जनसभा के आयोजन की योजना बना रहे थे, लेकिन बारिश की आशंका को देखते हुए हमने इसे हॉल में करने का फैसला किया. साथ ही, हाल-फिलहाल में कोई चुनाव भी नहीं है, जिसके चलते बारिश में खड़े होकर भाषण दिया जाए.’

यह भी पढ़े: अपनी ही विचारधारा से समझौता कर रहे हैं हार्दिक- पटेल के बयानों पर जिग्नेश मवानी ने खोला मोर्चा

वहीं हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी पर ‘फर्जी हिंदुत्व’ को लेकर निशाना साधे जाने पर मनसे अध्यक्ष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनका हिंदुत्व असली है. क्या वह किसी वाशिंग पाउडर की बात कर रहे हैं कि उनका डिटर्जेंट दूसरे से बेहतर है? सीएम उद्धव का यह बयान काफी बचकाना है. वह पूछते हैं कि कौन असली हिंदू है. इस पर मुझे हंसी आती है और ये पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद या फिर मेरी.

राणा दम्पत्ति मामले पर राज ठाकरे ने कहा कि जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा, तो राणा दंपती ने कहा था कि वे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. राज ठाकरे ने कहा कि मैं ये पूछना चाहता हूँ कि क्या मातोश्री एक मस्जिद है? जो उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका गया? ठाकरे ने कहा कि उसके बाद राणा दंपती और शिव सैनिकों के बीच क्या हुआ ये सभी को पता है.

Leave a Reply